Breaking News

काशीपुर :मां मंसा देवी की 52 वीं विशाल शोभायात्रा 10 अक्टूबर को निकलेगी

@शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2024)

काशीपुर । शहर में प्रसिद्ध मां मंसा देवी की शोभायात्रा इस वर्ष 10 अक्टूबर को निकाली जायेगी।  मां मंसा देवी की शोभायात्रा को इस वर्ष 52 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं।

शोभायात्रा का शुभारंभ स्व रमेश चंद्र शर्मा खूट्ट ने किया था। अब इस शोभायात्रा का संचालन उनकक पुत्र विकास शर्मा खूट्टू द्वारा किया जाता है। यह शोभायात्रा शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को मौ लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी के मंदिर से निकाली जाती है। पूरे शहर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचती है। इस विशाल शोभायात्रा में देश के कई राज्यों से धार्मिक झांकियां, राष्ट्रीय प्रतीक को दर्शाती हुई झांकियां भी आकर्षित करती है।

शोभायात्रा के संचालक विकास शर्मा खूट्टू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य स्वरूप में निकाली जायेगी।

Check Also

काशीपुर :मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में उमड़ा महिलाओं का सैलाब, विरोधियों के हौसले पस्त, भाजपाई हुये गदगद, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2025) काशीपुर । भाजपा महिला मोर्चा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-