@शब्द दूत ब्यूरो (23 सितंबर 2024)
काशीपुर । एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने आधी रात में यहाँ के महाराणा प्रताप चौक पर अधीनस्थों की एक बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को जनता के साथ स्नेह और प्यार से पेश आना चाहिए तभी पुलिस के प्रति आम जन में भरोस काकायम हो पायेगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों पुलिस कर्मियों द्वारा जनता के साथ अभद्रता की घटनाओं के चलते आम जन में पुलिस की छवि पर कुप्रभाव पड़ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए एस एस पी ने यह अभियान शुरू किया है।
रात के एक बजे एस एस पी अचानक काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे और थाना प्रभारियों व वरिष्ठ अधिकारियों को तलब किया। इस दौरान उन्होंने वहीं पर क्लास लगाकर पुलिस कर्मियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने चर्चा करते हुए ट्रांसफर होकर आये पुलिस अधिकारियों के चार्ज संभालने के बाद जनता के साथ मृदु व्यवहार की सीख दी जबकि अपराधियों के विरूद्ध कड़ा रुख अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर पर एस एस पी ने कहा कि अपराधिक कृत्यों में लिप्त तत्वों को पकड़ कर सींखचों के पीछे करने से ही आम जनता में पुलिसिंग के प्रति विश्वास बढ़ेगा।