@शब्द दूत ब्यूरो (21 सितंबर 2024)
काशीपुर । शहर में पर्वतीय रामलीला मंचन अगले माह दो अक्टूबर से आरंभ होगा। पिछले दिनों रामलीला मंचन को लेकर विवाद की स्थिति नजर आ रही थी। लेकिन समाज के संभ्रांत और वरिष्ठ लोगों ने इस विवाद को सुलझ लिया है।
पर्वतीय रामलीला मंचन को लेकर आज शब्द दूत ने आयोजन कमेटी अध्यक्ष बी डी कंडवाल समेत कुछ अन्य पदाधिकारियों से बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि अब रामलीला मंचन को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। सभी लोगों के सहयोग से रामलीला का मंचन भव्य ढंग से किया जा रहा है। इससे पूर्व रामलीला मंचन की रिहर्सल रोज हो रही है। जिसमें सभी स्थानीय कलाकार अपने अपने पात्र की भूमिका का अभ्यास कर रहे हैं।