Breaking News

काशीपुर :पर्वतीय रामलीला मंचन को लेकर आयोजन कमेटी अध्यक्ष बी डी कंडवाल ने किये खुलासे, क्या है तैयारियां? देखिए बातचीत का एक्सक्लूसिव वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (21 सितंबर 2024)

काशीपुर । शहर में पर्वतीय रामलीला मंचन अगले माह दो अक्टूबर से आरंभ होगा। पिछले दिनों रामलीला मंचन को लेकर विवाद की स्थिति नजर आ रही थी। लेकिन समाज के संभ्रांत और वरिष्ठ लोगों ने इस विवाद को सुलझ लिया है।

पर्वतीय रामलीला मंचन को लेकर आज शब्द दूत ने आयोजन कमेटी अध्यक्ष बी डी कंडवाल समेत कुछ अन्य पदाधिकारियों से बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि अब रामलीला मंचन को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। सभी लोगों के सहयोग से रामलीला का मंचन भव्य ढंग से किया जा रहा है। इससे पूर्व रामलीला मंचन की रिहर्सल रोज हो रही है। जिसमें सभी स्थानीय कलाकार अपने अपने पात्र की भूमिका का अभ्यास कर रहे हैं।

 

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-