Breaking News

काशीपुर :गणेश विसर्जन करने गये गड्ढा कालोनी के चार युवक नहाते हुये कोसी में बहे, एक को बचाया, तीन लापता, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (14 सितंबर 2024)

काशीपुर /बाजपुर। गणेश विसर्जन के दौरान कोसी में नहाते समय तेज बहाव में चार युवक बह गये। एक युवक को तो बचा लिया गया लेकिन तीन युवकों का पता नहीं चला। बहे युवकों की तलाश में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। तीनों युवक काशीपुर के गड्ढा कालोनी निवासी है।

जानकारी के मुताबिक  काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी के कुछ श्रद्धालु भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए रामनगर में गर्जिया मंदिर के पास कोसी नदी में गए थे। लेकिन प्रशासन ने कोसी नदी के तेज बहाव को देखते हुए वहां पर गणेश विसर्जन के लिए मना कर दिया था।

इसके बाद सभी भक्त भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जित करने के लिए बाजपुर के पास सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में गए। यहां भी कोसी नदी बहती है और ये क्षेत्र यूपी के रामपुर जिले में आता है। बताया जा रहा है कि यहां चार युवक 18 साल का दक्ष, 21 साल का नागेश, 19 साल का विकास और 15 साल हिमांशु गणेश विसर्जन के बाद कोसी नदी में नहाने चले गए। नहाते हुए चारों काफी आगे तक चले गए। तभी कोसी नदी के तेज बहाव में संतुलन बिगड़ने से  चारों पानी के तेज बहाव में बहने लगे।

इस दौरान किनारे पर मौजूद लोगों ने 15 साल के हिमांशू को तो बचा लिया, लेकिन तीन अन्य युवक कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।

घटनास्थल उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में आता है। फिलहाल तीनों युवकों की तलाश में सर्च आपरेशन जारी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-