Breaking News

ब्रेकिंग :वायुसेना के विंग कमांडर के खिलाफ महिला सेना अधिकारी ने रेप का आरोप लगाया, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

@शब्द दूत ब्यूरो (10 सितंबर 2024)

श्रीनगर। यहाँ वायुसेना स्टेशन पर तैनात इंडियन एयरफोर्स के एक विंग कमांडर पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया है। यह मामला इसी वायुसेना स्टेशन में तैनात महिला अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया है। बडगाम पुलिस स्टेशन में 8 सितंबर को आईपीसी की धारा 376 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

महिला अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दो साल से उसे वायुसेना के अधिकारियों के द्वारा मेंटल टॉर्चर भी किया जा रहा है।पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि 31 दिसंबर, 2023 को श्रीनगर के वायु सेना स्टेशन के ऑफिसर्स मेस में आयोजित नए साल की पार्टी के बाद उसे सेक्सुअल एक्ट करने के लिए मजबूर किया गया था। उसने यह भी बताया कि यौन उत्पीड़न 1 जनवरी को लगभग 2 बजे एक कमरे में हुआ। विंग कमांडर ने उसे नए साल का गिफ्ट लेने के लिए एक कमरे में आने के लिए कहा था।महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि सेना के माहौल में नई होने की वजह से मैं मानसिक तौर पर सदमे में चली गई। मैं बहुत ही ज्यादा शर्मिंदा थी और इस हद तक टूट गई थी कि रिपोर्ट तक करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी।

शादीशुदा लड़की नहीं होने की वजह से इस तरह के बर्ताव ने मुझे दुविधा में फंसा दिया कि इस मामले पर क्या चर्चा करूं या चुप रहूं। इसके बाद मैंने लड़ने का फैसला किया। महिला अधिकारी ने स्टेशन के वरिष्ठ आईएएफ अधिकारियों पर उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया है।स्टेशन को इंटरनल कमेटी बनाने में ही दो महीने का टाइम लग गया। फिर जाकर कहीं 2 अप्रैल, 2024 को इंटरनल कमेटी बनी। आरोपी की मदद करने के लिए स्टेशन अधिकारियों का पक्षपात मेरे लिए बहुत ही बुरा था। मेरे बार-बार बोलने के बाद भी मेडिकल जांच तक नहीं करवाई गई। इंटरनल कमेटी ने जांच के आखिरी दिन जाकर कहीं मेडिकल जांच की।

शिकायत देने वाली महिला अधिकारी के अनुसार उसने इंटरनल कमेटी से एक गवाह बुलाने के लिए भी कहा। उसे बयान देने से पहले ही कैंप से भागने के लिए मजबूर किया गया। कमेटी ने बाद में कहा कि चश्मदीद गवाहों की कमी की वजह से यह तय नहीं हो पाया कि यह घटना हुई भी थी या नहीं। उन्होंने कहा कि 15 मई को जांच पूरी खत्म हो गई। आज तक किसी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया और मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई। महिला अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्हें इस बात का पता चला कि इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो उन्हें मजबूरन जम्मू-कश्मीर पुलिस में एफआईआर दर्ज करानी पड़ी।

नई दिल्ली में मौजूद इंडियन एयरफोर्स के पीआरओ अधिकारी ने एफआईआर और महिला अधिकारी के आरोपों पर टिप्पणी मांगने के लिए भेजे गए ईमेल का कोई भी जवाब नहीं दिया। महिला अधिकारी के वकील कर्नल अमित कुमार ने कहा कि इस बात को गहराई से समझने की जरूरत है कि इस तरह की घटनाओं की रिपोर्ट करने के लिए कितनी हिम्मत की जरूरत होती है।उन्होंने कहा कि वह एक जूनियर अधिकारी हैं और उसे मौजूदा कानून के बारे में सही से नहीं पता है। ऐसे वरिष्ठ अधिकारियों से निपटने के लिए कमांडिंग ऑफिसर की अहम भूमिका होती है। जब पीड़िता ने मुझे ऐसी सभी हरकतों और उत्पीड़न के बारे में बताया तो मैं दंग रहा गया। महिलाओं की गरिमा के साथ में कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए।

Check Also

काशीपुर :मंथन में जुटा मतदाता, मेयर चुनना है या विधायक? प्रत्याशियों के दावों और वादों से भ्रमित होती जनता क्या लेगी फैसला?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2025) काशीपुर । चुनाव प्रचार बीती …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-