@शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त 2024)
काशीपुर । पर्वतीय शैली में मंचित होने वाली रामलीला इस बार देवभूमि पर्वतीय महासभा के बैनर तले आयोजित की जायेगी।
बीते रोज चामुंडा मंदिर के निकट स्थित एक रेस्तरां में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के धर्मप्रेमी लोगों ने इकट्ठे होकर ध्वनिमत से श्री रामलीला मंचन-2024 के आयोजन के लिए सहयोग व स्वीकृति दी। बैठक में पूर्व पदाधिकारियों को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया। रामलीला मंचन-2024 के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक वी.डी. कंडवाल,मुख्य संयोजक पद के लिए राजेंद्र बिष्ट (हांडी होटल), सहसंयोजक के पद के लिए मनोज पंत व पुष्कर बिष्ट इसके अलावा रामलीला के निर्देशक पद के लिए नीरज पंत का नाम ध्वनिमत से पारित हुआ। सभा में निर्णय लिया गया कि हर बार की तरह इसलिए बार भी रामलीला देवभूमि पर्वतीय महासभा काशीपुर के बैनर के माध्यम से ही कराई जाएगी।