Breaking News

कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का गुंजन सुखीजा और दीपक बाली ने किया शुभारंभ

@शब्द दूत ब्यूरो (23 अगस्त 2024)

काशीपुर। दिल्ली रामनगर रोड पर पीरुमदारा के पास खोले गए कॉर्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट का भाजपा के काशीपुर जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा और वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक बाली ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।

यह फैमिली रेस्टोरेंट अब नए कलेवर में दिखाई देगा जहां वेज और नॉनवेज दोनों ही तरह के शानदार एवं लजीज व्यंजनों की उपलब्धता होगी। इस क्षेत्र में एक शानदार फैमिली रेस्टोरेंट की काफी दिनों से आने वाले हजारों देसी और विदेशी पर्यटको एवं क्षेत्रीय लोगों में मांग देखी जा रही थी। हवेली कॉर्बेट फैमिली रेस्टोरेंट के खुल जाने से पर्यटको और क्षेत्रीय जनता को अब उनकी पसंद के साफ स्वच्छ एवं लजीज व्यंजन मिल सकेंगे। यहां आने वाले परिवारों को साफ और शुद्ध भोजन के साथ-साथ बिल्कुल परिवार जैसा ही माहौल मिलेगा।

कार्बेट हवेली फैमिली रेस्टोरेंट के डायरेक्टर मुकेश चावला, अमन बाली, मनीष चावला, एवं राज गुंबर, सोनिया चावला ,कृष्णा चावला ,नीरू बाली ,मंजू गुंबर आदि ने आए हुए नगर व क्षेत्र के सैकड़ो मेहमानों का जोरदार स्वागत किया ,वही भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ,कांग्रेस नेता संदीप सहगल एडवोकेट ,मनोज कौशिक ,अमित सक्सेना, आशीष अरोरा बॉबी , पवित्र शर्मा,उर्वशी दत्त बाली, संजय भाटिया , रामनगर से आए जगमोहन भाई सचिन बाढला ,गगन कांबोज, मनोज बाढला, श्वेता, मधु ,देव बाली सूरज कांबोज मनोज बाली अजय वीर यादव सहित आए हुए सैकड़ो मेहमानों ने कार्बेट हवेली रेस्टोरेंट के संचालकों को शुभकामनाएं दी । रेस्टोरेंट स्वामी मुकेश चावला ,अमन बाली, मनीष चावला एवं राजगुंबर ने विश्वास दिलाया कि खाद्य पदार्थों में शुद्धता के मामले में वें कोई समझौता नहीं करेंगे।

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-