Breaking News

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने ट्रांजिट कैंप से अपहृत बालिकाओं को राजस्थान से किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अगस्त 2024)

रूद्रपुर। ट्रांजिट कैंप से अपहृत दो बालिकाओं को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने राजस्थान से बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत बालिकाओं में से एक नाबालिग थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वार्ड नंबर आठ के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दो पुत्रियों के घर से बिना बताये चले जाने को लेकर तहरीर सौंपी थी। तहरीर में भूत बंगला निवासी पंकज व कुछ अन्य लोगों पर शक जताया था।

मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपहृत बालिकाओं की खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस ने टीम गठित करते हुये  100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही सर्विलांस व सीडीआर के विश्लेषण कर दोनों गुमशुदा बालिकाओं की लोकेशन जब ट्रेस की तो उनकी लोकेशन जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में दिखाई दी। 8 अगस्त को एक टीम को निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व मे गैर राज्य उत्तर प्रदेश, पंजाब , हरियाणा, जम्मू कश्मीर रवाना किया गया तथा एक अन्य टीम को एसआई प्रदीप पन्त के नेतृत्व में गैर राज्य दिल्ली व राजस्थान रवाना किया गया।

जांच और तलाशी के बाद जम्मू कश्मीर में जिला अनन्तनाग थाना क्षेत्र कोजीगुंड, चौकी क्षेत्र पर बाजार  विभिन्न ईट भट्टों में संदिग्धों की तलाश की गयी तथा वहां कार्य कर रहे मजदूरों का सत्यापन किया गया। पुलिस की मेहनत रंग लाई और   खर्जवान ब्रिक क्ले भट्टे के मजदूरों की जांच के दौरान सत्यापन करने पर वहां पर एक संदिग्ध विक्की मिला। जिसने गहन पूछताछ करने पर बताया कि एक युवती से शिवम ने शादी कर ली है और वर्तमान में वे राजस्थान में किसी ईंट भट्टे पर रह रहे हैं। इस पर पुलिस की टीम विक्की को लेकर राजस्थान पहुंची।

राजस्थान में पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की तलाश हेतु थाना रामसिंह पुर जिला अनूपगढ़, राजस्थान पुलिस के सहयोग से मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर एक नये बन रहे ईट भट्टे पर संदिग्धों/अभियुक्तों के होने की जानकारी प्राप्त हुयी। टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त के साथ अपहृत बालिकाओं को भी बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर मुकदमा उपरोक्त को धारा 137 (2)/87/61 (2) बीएनएस व 5/6, 16/17 पोक्सो एक्ट में तरमीम कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम विक्की भारती पुत्र जयपाल भारती निवासी ग्राम भूड़ा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, पंकज पुत्र कन्हई लाल निवासी ग्राम गरीबपुरा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, शिवम भारती पुत्र जयपाल भारती निवासी ग्राम भूड़ा, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हैं।

 

Check Also

काशीपुर :मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में उमड़ा महिलाओं का सैलाब, विरोधियों के हौसले पस्त, भाजपाई हुये गदगद, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2025) काशीपुर । भाजपा महिला मोर्चा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-