Breaking News

रामगढ़:राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली, जल संरक्षण, जल संवर्द्धन, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया

@शब्द दूत ब्यूरो (12 अगस्त 2024)

रामगढ़/ नैनीताल। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ नैनीताल में आज तिरंगा यात्रा के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। तिरंगा रैली राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ से प्रारंभ होकर तल्लारामगढ़ होते हुए बाजार क्षेत्र के बीच से आकर वापस राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में संपन्न हुई ।

इससे पूर्व रैली को प्रभारी प्राचार्य डॉ संध्या गढ़कोटी  ने महाविद्यालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को तिरंगे का मान सम्मान दिल की गहराइयों से करना चाहिए । यह तिरंगा लहराने का अधिकार और स्वतंत्रता लाखों शहादतों के बाद प्राप्त हुई है , हम सब का यह दायित्व बन जाता है कि हम मन से वचन से और कर्म से इनका सम्मान करें । शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह शहीदों की शहादत को नमन करें और उन शहादतों के बारे में आम समाज को आने, वाली पीढ़ी को बताएं ताकि सबको यह पता चल सके की है आजादी कितनी महत्वपूर्ण और कितनी त्याग के फल स्वरूप प्राप्त हुई है ।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ हरिश्चंद्र जोशी के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।रैली में छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत ,देशभक्ति नारे और भारत माता की जय के नारों से पूरे रामगढ़ को गूंजायमान किया गया । सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा ,हम होंगे कामयाब एक दिन ,झंडा ऊंचा रहे हमारा ,भारत माता की जय, वंदे मातरम ,अन्न जहां का हमने खाया आदि नारों के साथ रैली को संचालित किया गया।

समाजशास्त्र के प्राध्यापक हरेश राम ने छात्र-छात्राओं से कहा कि भगत सिंह ,राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद और अन्य शहीदों को वे न केवल पड़े बल्कि उनकी जीवनी को स्वयं में आत्मसात करें ,यही उन शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त छात्राओं के साथ-साथ  हिमांशु बिष्ट, कुमारी दीप्ति , गणेश सिंह बिष्ट, कमलेश सिंह डोबाल, प्रेम भारती, तनुजा ,मयंक ,प्रकाश ,उर्मिला सहित सभी छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

इसके साथ ही साथ छात्र-छात्राओं ने तल्ला रामगढ़ में स्थित प्राकृतिक जलधारे और नदी में स्वच्छता अभियान चलाया, और प्राकृतिक जल स्त्रोत के आसपास छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। उन्होंने प्राकृतिक जलधारे के आसपास प्लास्टिक ,पॉलिथीन, कांच ,खरपतवार ,जंगली घास इत्यादि को उखाड़ा और वहां पर नागरिकों से आह्वान किया कि वे जलधारे के आसपास न स्वयं गंदगी करें और ना ही किसी को करने दे। यह जलधारे ,नदी हमारे आने वाली पीढ़ी की धरोहर है, जिसे हमें उनको सकुशल वापस देना है। जल ,जंगल और जमीन के महत्व को जीवन के साथ जोड़कर ही इन जलधारों के जीवन को बचाया जा सकता है। जल संरक्षण, संवर्धन कार्यक्रम के संयोजक हरेश राम ने सबका आभार व्यक्त किया।

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-