Breaking News

काशीपुर :कमेटी के नाम पर करोड़ों रुपये लेकर फरार जागरण मंडली संचालक की गिरफ्तारी को एस आई टी गठित, देखिए वीडियो पीड़ितों ने सुनाई आपबीती

@शब्द दूत ब्यूरो (10 अगस्त 2024)

काशीपुर । कमेटी के नाम पर करोड़ों की रकम लेकर फरार आरोपी सचिन शर्मा की गिरफ्तारी के लिए एस आईटी का गठन किया गया है। सीओ काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक को एस आई टी का प्रमुख बनाया गया है।

आपको बता दें कि शहर के अनेक लोगों का कमेटी के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प कर सचिन शर्मा फरार हो गया था। मामले में पीड़ित लोगों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आज पुलिस ने पीड़ित लोगों को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली भी पीड़ित लोगों के पक्ष में पहुंचे थे। पीड़ितों ने सचिन शर्मा की पूरी कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। दरअसल जागरण मंडली चलाने की वजह से सचिन ने लोगों के बीच अपनी प्रतिष्ठा बनाई थी और उसी का दुरुपयोग कर उसने करोड़ों की रकम हड़प ली। अब पीडित लोग पुलिस के पास अपनी गुहार लगा रहे हैं।

एस पी अभय सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए एस आई टी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक पीडित व्यक्ति से पूरा विवरण जुटा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस पूरी तरह से इस मामले में आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।

 

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-