@शब्द दूत ब्यूरो (10 अगस्त 2024)
चमोली । अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी ने जेलर से मारपीट कर दी। जिस पर जेलर ने उसक खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि अंकिता भंडारी मर्डर केस मामले में पुलकित आर्य चमोली के पुरसाड़ी जेल से चमोली से ही आरोपित को पेशी के लिए कोटद्वार ले जाया जाता है। बताया जाता है कि 20 जुलाई को कोर्ट में पेशी के बाद पुलकित को पुलसाडी कारागार ले जाया जा रहा था। कारागार में बंदियों को अपने साथ बैरक में कुछ भी सामान ले जाने की अनुमति नहीं होती है।
इस मामले में जेलर त्रिलोक चंद्र आर्य ने बताया कि पुलकित अपने साथ सामान ले जाना चाह रहा था। जिस पर उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसके बाद जेलर ने इस मामले में चमोली में पुलकित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। हालांकि अब आरोपित पुलकित को अल्मोड़ा जेल शिफ्ट कर दिया है।