@शब्द दूत ब्यूरो (07 अगस्त 2024)
काशीपुर। देश के दलित संगठनों द्वारा आगामी 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। यहां काशीपुर में भीम आर्मी संगठन से जुड़े विवेक जाटव ने बताया कि बंद को लेकर यहां दलित संगठनों की एक बैठक भी आयोजित की गई है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह एससी और एसटी आरक्षण में उप-कोटा तय करने को मंजूरी दी थी। अदालत ने कहा था कि यदि राज्य सरकारों को लगता है कि एससी और एसटी वर्ग की कोई जाति ज्यादा पिछड़ी है तो फिर उसके लिए सब-कोटा तय किया जा सकता है। यही नहीं 7 जजों की संवैधानिक बेंच ने 4-3 के बहुमत से कहा था कि एससी और एसटी में क्रीमी लेयर की भी पहचान होनी चाहिए। इस वर्ग में क्रीमी लेयर के तहत आने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। इसकी बजाय उसी समाज के गरीबों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। शीर्ष अदालत के इस फैसले का एक वर्ग ने स्वागत किया है तो वहीं दलित समाज के बड़े हिस्से में उबाल है।
विवेक कुमार जाटव ने बताया कि बैठक में विशाल कुमार ,जगदीश सिद्ध, जोगेंद्र कुमार,संदीप सिह,गौरव कुमार,विनोद कुमार,अनिकेत जाटव,कुँवर पाल ,शिवा जाटव,आकाश कुमार,अलोक जाटव,तेजपाल सिंह, सिद्धान्त जाटव,बिटटू जाटव,अनुज जाटव आदि मौजूद थे।