@शब्द दूत ब्यूरो (03 अगस्त 2024)
हरिद्वार । धर्म नगरी हरिद्वार कूडे के ढेरों से पट गई है। कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद नगर निगम प्रशासन पर इस तीर्थ स्थल की सफाई की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।
कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद पूरे मेला क्षेत्र को साफ सुथरा बनाने के लिए 24 घंटे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए करीब एक हजार सात सौ स्वच्छता कर्मी अभियान पर लगाए गए हैं। 12 दिन चले कावड़ मेले में 4 करोड़ 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालु जल भरने हरिद्वार आए थे।
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तरुण मिश्रा ने बताया कि मेले के दौरान भी प्रतिदिन सफाई का काम जारी था और औसतन 420 मीट्रिक टन कूड़ा हर दिन उठाया जा रहा था, लेकिन अभी भी भारी मात्रा में कूड़ा जगह-जगह मौजूद है। इसके लिए संपूर्ण निगम क्षेत्र को 7 जोन में बांटा गया है।