Breaking News

लीक पर लीक :पिछले दस सालों में घटनाओं में वृद्धि, जानिए कितनी परीक्षाओं के पेपर हुये लीक, आखिर कब रूकेगा युवाओ के भविष्य से खिलवाड़?

@शब्द दूत ब्यूरो (29 जुलाई 2024)

नयी दिल्ली। पिछले दस सालों में देश में तमाम परीक्षाओं के पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं। करोड़ों युवाओं को इन पेपर के लीक होने का खामियाजा भुगतना पड़ है। हालांकि पेपर लीक के आरोपी भी पकडे गये हैं और उन पर कार्रवाई भी चल रही है लेकिन इसके बावजूद पेपर लीक होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

आपको बताते हैं कि मोटे तौर पर इन दस सालों में कितनी घटनायें हुई हैं जिसकी वजह से से सालों की युवाओं की मेहनत बरबाद हो गई है। एक आंकड़े के अनुसार अब तक कुल 25 परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनायें देश के विभिन्न राज्यों में हुईं हैं।

पेपर लीक के ये मामले हैं जो सामने आये हैं। हालांकि इससे पहले भी अनेक ऐसे मामले आये हैं। पेपर लीक के पिछले दस वर्षों के मामलों में अगस्त 2014- आर्मी रिक्रूटमेंट एग्ज़ाम, जून 2015- AIPMT परीक्षा लीक, मार्च 2016- SSC CPO (SI/ASI) लिखित परीक्षा लीक, जून 2016- BA 1st इयर इंग्लिश का पेपर (दिल्ली यूनिवर्सिटी), जुलाई 2016- NEET 2 पेपर लीक, फ़रवरी 2017- आर्मी रिक्रूटमेंट पेपर लीक, मई 2017- SCC MTS पेपर लीक, मई 2017- NEET पेपर लीक, 2018- कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल एग्ज़ाम लीक, मार्च 2018- क्लास 10th का गणित और 12th का इकोनॉमिक्स पेपर लीक, दिसंबर 2018- गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट पेपर लीक, मार्च 2019- इग्नू का MCA और BCA के थर्ड सेमेस्टर का पेपर लीक, मार्च 2019- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा के दो पेपर लीक, फ़रवरी 2020- यूपी बोर्ड का 12वीं का ENGLIS पेपर लीक, सितंबर 2020- नेशनल लॉ एडमिशन टेस्ट पेपर लीक, फ़रवरी 2020- मणिपुर का 11th बोर्ड का पेपर, नवंबर 2021- UPTET का पेपर लीक, दिसंबर 2021- GSSSB का पेपर लीक, मई 2022- BPSC कंबाइंड प्रिलिम्स पेपर लीक, मार्च 2023- तेलंगाना SPSC असिस्टेंट इंजीनि पेपर लीक, मार्च 2023- असम में HSLC पेपर लीक, फ़रवरी 2024- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा लीक, फ़रवरी 2024- RO/ARO पेपर लीक, मई 2024- NEET पेपर लीक, जून 2024- UGC NET पेपर लीक शामिल हैं।

इन सभी मामलों में केंद्र व राज्य सरकारों की ओर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। अदालतों में मामले चल रहे हैं। लेकिन एक मामले का फैसला होने से पहले फिर किसी परीक्षा के पेपर लीक होने की घटना सामने आ रही है।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पेपर लीक की ये घटनाएं कब रूकेंगी? पुरानी घटना से सबक लेकर आगे कोई पेपर लीक न हो इसके उपाय करने में आखिर क्या कमी रह जाती है। पेपर लीक पर पक्ष विपक्ष की राजनीति इतनी जरूरी नहीं कि जितनी इन घटनाओं को रोकने और युवाओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को रोकने की जरूरत है।

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-