@शब्द दूत ब्यूरो (13 जून 2024)
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में इटली जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली के पुगलिया में 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाले G7 शिखर सम्मेल न में भाग लेने के लिये रवाना हो गये हैं। सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की ये पहली विदेश यात्रा है। G7 सात देशों का एक समूह है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं।