काशीपुर । नगर के बहुचर्चित पिंकी हत्याकांड में जांच कर रही पुलिस टीमों को अहम् सुराग हाथ लगे हैं। देहरादून से आई एसटीएफ ने आज गिरीताल रोड स्थित भूमिका इंटरप्राइजेज का शटर खुलवा कर बारीकी से मुआयना किया।
बता दें कि दो दिन पूर्व नगर के गिरीताल रोड स्थित मोबाइल फोन शो रूम की सेल्स गर्ल पिंकी रावत की दिन दहाड़े धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पर्वतीय समाज समेत अनेक संगठनों में आक्रोश था। पुलिस व प्रशासन ने हत्याकांड के खुलासे को 48 घंटों का समय मांगा था। आज वह मियाद पूरी हो रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले एक दो दिन में पुलिस के किसी बड़े अधिकारी के द्वारा इस हत्याकांड का खुलासा किया जा सकता है। एस टी एफ टीम के साथ एएसपी डा जगदीश चंद्र तथा स्थानीय पुलिस आज गिरीताल क्षेत्र में घटनास्थल पर जाकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की एक बार फिर जांच की।
हालांकि अभी पुलिस ने घटना के खुलासे को लेकर अपनी ओर से कुछ नहीं कहा है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस को इस हत्याकांड के सिलसिले में महत्वपूर्ण जानकारी मिल चुकी है। उधर पूरे नगर में पिंकी हत्याकांड के खुलासे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
बता दें कि कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काशीपुर आगमन पर देवभूमि पर्वतीय महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जीना, बी डी कंडवाल, डा गिरीश तिवारी, प्रकाश नेगी ने मुलाकात कर हत्याकांड के खुलासे तथा मृतका के परिजनों को मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की थी।