Breaking News

खटीमा में भी भारी मात्रा में शराब बरामद, नकली लेबल लगी बोतलें मिली

खटीमा में पकड़ी गयी शराब की पेटियां

रोहित वर्मा 

खटीमा ।  लगता है पंचायत चुनाव शराब के सहारे जीतने का सरल रास्ता समझ लिया गया है। या वोटर शराब में बिकने को तैयार है। लोकतंत्र का यह घिनौना चेहरा उत्तराखंड देवभूमि में देखने को मिल रहा है। जगह-जगह भारी मात्रा में शराब की बरामदगी इसी ओर इशारा कर रही है। 

नैनीताल और ऊधमसिंहनगर आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में  उलधन गांव खटीमा लक्ष्मण सिंह नामक व्यक्ति के घर में छापा मारकर 353 शराब की बोतलें बरामद की है। हालांकि अभी गिनती जारी है।  एक घर पर छापा मारा गया । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घर में ही बोतलों पर   for CSD only , तथा for sale in national capital  के लेबल लगाये जा रहे थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-