खटीमा में भी भारी मात्रा में शराब बरामद, नकली लेबल लगी बोतलें मिली
September 26, 2019244 Views
रोहित वर्मा
खटीमा । लगता है पंचायत चुनाव शराब के सहारे जीतने का सरल रास्ता समझ लिया गया है। या वोटर शराब में बिकने को तैयार है। लोकतंत्र का यह घिनौना चेहरा उत्तराखंड देवभूमि में देखने को मिल रहा है। जगह-जगह भारी मात्रा में शराब की बरामदगी इसी ओर इशारा कर रही है।
नैनीताल और ऊधमसिंहनगर आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में उलधन गांव खटीमा लक्ष्मण सिंह नामक व्यक्ति के घर में छापा मारकर 353 शराब की बोतलें बरामद की है। हालांकि अभी गिनती जारी है। एक घर पर छापा मारा गया । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घर में ही बोतलों पर for CSD only , तथा for sale in national capital के लेबल लगाये जा रहे थे।