Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय जगत से बड़ी खबर :भारत के रुख ने चौंकाया दुनिया को,यू एन में इजरायल के खिलाफ की वोटिंग

@शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2023)

नयी दिल्ली। हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के दौरान भारत का एक नया रूख सामने आया है। यू एन में लाये गये एक प्रस्ताव में अप्रत्याशित रूप से भारत ने इजरायल के विरोध में मत देकर दुनिया को चौंकाया है। फिलीस्तीन क्षेत्र में इज़रायली बस्तियां बसाने के खिलाफ यू एन में लाये गये प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में भारत ने इजरायल का विरोध किया है।

बता दें कि 37 दिनों इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। युद्ध के दौरान यूएन में  फिलिस्तीनी इलाकों में इजरायली बस्तियां बसाने के खिलाफ यह प्रस्ताव पेश किया गया था। भारत ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया है। आपको बता दें कि अधिकांश समय भारत इस मामले में तटस्थ भूमिका निभाते हुए वोटिंग से दूर रहा है।

हालांकि भारत हमास के आतंकवादी हमले की निंदा करता रहा है। लेकिन गाजा पट्टी में हो रहे हमलों में हताहतों के लिए   मानवीय मदद की भी वकालत करता रहा है।  इस प्रस्ताव में भारत ने इजरायली बस्तियों के खिलाफ वोट किया है। और ऐसा पहली बार भारत ने किया है। इस प्रस्ताव पर कुल 145 राष्ट्रों ने भाग लिया जबकि 18 राष्ट्र तटस्थ रहे।

इस वोटिंग में कुल 145 देशों ने हिस्सा लिया था। 18 देश वोटिंग में अनुपस्थित थे। वहीं अमेरिका, इजरायल, हंगरी, कनाडा, मार्शल द्वीप, माइक्रोनेशिया ने प्रस्ताव के विरोध में वोट किया है। यहां बता दें कि केवल सात देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। 

बहरहाल इजरायल के खिलाफ पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत ने अपना विरोध जताया है।

 

Check Also

नैनीताल :झील में कूदी महिला को नाव चालक ने किया रेस्क्यू,लोग कर रहे सराहना, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर 2024) नैनीताल। एक महिला ने मानसिक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-