Breaking News

उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का 56 और एनएसयूआई का 32 अध्यक्ष पदों पर कब्जा

@शब्द दूत ब्यूरो (08 नवंबर, 2023)

प्रदेश के छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद ने फिर परचम लहराया है। परिषद ने छात्रसंघ अध्यक्ष के 56 और महासचिव के 46 पदों समेत 327 पदों पर जीत दर्ज की है। एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर 32, महासचिव पद पर 27 समेत 218 पदों पर जीत का दावा किया है।

हालांकि परिषद को राज्य के बड़े महाविद्यालयों में से एक डीएवी पीजी कॉलेज में झटका लगा है। यहां अध्यक्ष पद पर आर्यन छात्र संगठन के सिद्धार्थ अग्रवाल ने एबीवीपी के यशवंत पंवार को हराकर परिषद के पिछले 14 साल से लगातार जीत के विजय रथ को रोक दिया। कुछ मामलों को छोड़ कर अन्य सभी जगह चुनाव शांतिपूर्वक रहे।

छात्र संगठन आर्यन ने डीएवी पीजी कालेज देहरादून में अध्यक्ष, कोटद्वार में सचिव, ऋषिकेश में सचिव, उत्तरकाशी में अध्यक्ष, डीबीएस कालेज में अध्यक्ष व सचिव, पोखरी चमोली में सचिव पद पर जीत दर्ज की है।

Check Also

दूसरों से थोडा हटके तो हैं मुख्यमंत्री मोहन@राकेश अचल यादव

🔊 Listen to this इन दिनों  जब सरकारी बंगले को लेकर देश के पूर्व मुख्य …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-