@शब्द दूत ब्यूरो (07 नवंबर 2023)
काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अमन शर्मा ने राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। उन्हें 661 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिषेक कुमार को 572 मत प्राप्त हुए। आकाश चौहान 616 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुये। सचिव पद पर आकाश कुमार ने 583 मत हासिल कर जीत हासिल की। संयुक्त सचिव पद पर 500 मत लेकर प्रियांशु ने विजय प्राप्त की। वरूण यादव कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। विभिन्न पदों पर चुनाव परिणाम इस प्रकार रहा –