Breaking News

काशीपुर डिपो बेहतर डीजल औसत व बेहतर रखरखाव में प्रदेश में पहले स्थान पर , देहरादून में मिला प्रशस्ति पत्र

@शब्द दूत ब्यूरो (01 नवंबर 2023)

काशीपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम की काशीपुर कार्यशाला में बेहतर कार्य निष्पादन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

देहरादून में स्थानीय कार्यशाला के कर्मियों व चालक परिचालक को अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। ये सम्मान वाहनों के बेहतर मेंटेनेंस, चालकों द्वारा बसों का संतोषजनक ढंग से परिचालन करने के लिए दिया गया। वाहन संख्या यू के 04 पी ए 4373 के चालक मुकेश कुमार को अच्छे तेल औसत, तथा परिचालक अनिल कुमार को वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग को अच्छी आय देने के लिए सम्मानित किया गया।

प्रशस्ति पत्र और सम्मान पाने पर स्थानीय कार्यशाला के प्रभारी वीर सिंह, पंकज भटनागर, जयपाल सिंह, कैलाश पांडे,मिस्त्री तासीन,रईस ,बाबर अकबर, रामनरेश आदि ने हर्ष जताया है और आगे भी इसी तरह बेहतर काम करने का निश्चय जताया।

Check Also

खास खबर :16 मार्च से 15 मई तक रामनगर काशीपुर के बीच ट्रेन संचालन निरस्त रहेगा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 13 मार्च 2025) काशीपुर। रामनगर काशीपुर के बीच …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-