Breaking News

काशीपुर व्यापारी प्रकरण: पुलिस ने अनूप अग्रवाल समेत पुत्र के खिलाफ हासिल किया गैर जमानती वारंट,कई अन्य नाम भी आये प्रकाश में

@शब्द दूत ब्यूरो (31 अक्टूबर 2023)

काशीपुर। शहर के बहुचर्चित व्यापारी प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। बीते दिनों पीड़ित व्यापारी प्रतीक अग्रवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जांच तेज करने की मांग की थी।

प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने अनूप अग्रवाल तथा उनके पुत्र के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया है। साथ ही अभी तक की गई जांच के बाद लगभग डेढ़ दर्जन अन्य अभियुक्तों के नाम भी सामने आयें जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें अभियुक्तों की तलाश में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।

बता दें कि व्यापारी व उद्यमी अनूप अग्रवाल, उनके पुत्र तथा साथियों के खिलाफ प्रतीक अग्रवाल ने धमकी देने तथा उन पर फायरिंग करने का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-