@शब्द दूत ब्यूरो (20 अक्टूबर 2023)
काशीपुर। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने आज चांदपुर पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। इस पेयजल योजना में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 90% धनराशि केंद्र से मिली है जबकि 10 % अंशदान राज्य सरकार की ओर से किया गया है।
आपको बता दें कि केंद्र के जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यतः पेयजल एंव ग्रे वाटर मैनेजमेन्ट आदि के कार्य होने है, जिन पर इस योजना के अन्तर्गत विशेष ध्यान दिया गया है। चांदपुर पेयजल योजना की स्वीकृत लागत रू0 399.88 लाख का कार्य किया जा रहा है। उक्त योजना के अन्तर्गत एक नग 100 के एल0 / 15 मी0 स्टेजिंग उच्च जलाशय, वितरण प्रणाली 23.11 कि०मी०, एफ०. एच०टी०सी० 322 नग, 01 नग नलकूप एंव 01 नग पम्प हाउस कार्य मय सामग्री टैस्टिंग / कमीशनिंग आदि के निर्माण कार्य किये जा रहे है । वितरण प्रणाली एंव एफ०एच०टी०सी० क्रियाशील पेयजल संयोजन आदि कार्य कराये जा रहे हैं।गतिमान है। योजना का पूरा होने का समय 31 दिसंबर 2023 तक है।
काशीपुर विकास खंड के अन्तर्गत चांदपुर पेयजल योजना के निर्माण में सम्मिलित चांदपुर राजस्व ग्राम की लगभग 1539 जनसंख्या (लगभग 322 परिवार) लाभान्वित हो रहे है एंव 55 लीटर प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन मानक दर से शुद्ध पाईप्ड पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा है।