@शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2023)
काशीपुर। देवभूमि पर्वतीय महासभा के तत्वावधान में इस वर्ष आयोजित होने वाली रामलीला मंचन के लिए आज ध्वजा स्थापना व भूमि पूजन किया गया।
ध्वजा स्थापना व भूमि पूजन से पूर्व पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद आशीष गार्डन निकट रुद्राक्ष गार्डन गढ़वाल सभा से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं । पर्वतीय समाज के सैकड़ों लोग श्रीराम की भक्ति में लीन होकर ढोल नगाड़े बजाते हुए नाचते नाचते कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
रामलीला मंचन के संयोजक बसंत बल्लभ भट्ट समेत पर्वतीय महासभा के लोगों का श्री राम के प्रति अगाध श्रद्धा और आस्था देखते ही बन रही थी। महिलाओं की पर्वतीय परंपरागत परिधान में ध्वजा यात्रा और अधिक विहंगम दिखाई दे रही थी।
इस ध्वजा यात्रा में रामलीला मंचन के निर्देशक आर सी पांडे का विशेष सहयोग रहा। रामलीला में विभिन्न भूमिकाएं निभाने वाले कलाकार भी ध्वजा यात्रा में शामिल थे।