@शब्द दूत ब्यूरो (26 सितम्बर 2023 )
काशीपुर। देवसेना प्रदेश संगठन की ओर से यहां सैनिक कालोनी में देवभूमि उत्तराखंड शुद्धिकरण अभियान के तहत एक सभा आयोजित की गई। सभा में यति नरसिंहानंद गिरी महाराज के शिष्य यति रामस्वरूपानंद सरस्वती प्रमुख वक्ता के रूप में मौजूद रहे ।
देवभूमि उत्तराखंड शुद्धिकरण अभियान के तत्वाधान में आयोजित देवभूमि उत्तराखंड रक्षा सभा की अध्यक्षता शंभू प्रसाद लखेड़ा ने की। संचालन जितेंद्र बड़थ्वाल ने किया।और इस मौके पर देवभूमि उत्तराखंड शुद्धिकरण अभियान पत्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
मुख्य वक्ता यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड शुद्धिकरण अभियान पत्र उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में जा जाकर अपने खून से लिख रहा हूं। उत्तराखंड के प्रत्येक जिले से 1000 पत्र और संपूर्ण उत्तराखंड से 11000 पत्र पुष्कर सिंह धामी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज रहे हैं । जिसमें देहरादून,हरिद्वार,पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल,उधम सिंह नगर,बागेश्वर, पिथौरागढ़,अल्मोड़ा, चंपावत जिले लगभग पूर्ण हो चुके हैं । अब उत्तराखंड के शेष जनपदों में भी ये हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ किया जाएगा।