उत्तराखंड:पीएम,सीएम के साथ एसएसपी का विज्ञापन छपवाया, बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

@शब्द दूत ब्यूरो (17 सितंबर, 2023)

अखबार में सीएम के साथ एसएसपी का भ्रामक विज्ञापन छपवाना देहरादून के बिल्डर को भारी पड़ गया। फिलहाल बिल्डर के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एसएसपी कार्यालय ने विज्ञापन का संज्ञान लेते हुए बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बता दें कि अमित कुमार ने अपने व्यक्तिगत व व्यापारिक हितों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के फोटो को सोशल मीडिया से निकालकर उसे एडिट करते भ्रामक विज्ञापन अखबारों में प्रकाशित कराया।

अब प्रव्या डेवलपर्स के प्रोपराइटर अमित निवासी नेहरू कॉलोनी विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिल्डर के खिलाफ पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं।

Check Also

काशीपुर:समर स्टडी हाल स्कूल में आयोजित रंगोत्सव में छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023) काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-