Breaking News

उत्तराखंड: मसूरी के कैमल बैक के होटल में लगी भीषण आग, बाहर खड़े तीन वाहन भी आग की चपेट में

@शब्द दूत ब्यूरो(17 सितंबर, 2023)

पर्यटन नगरी मसूरी के कुलड़ी कैमल बैक में होटल रिंक में भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और धुएं से समूचा इलाका पट गया। सूचना पर फायर और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। टीम आग बुझाने में जुटी है। फिलहाल आग से अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। सुबह करीब पांच बजे लोगों ने होटल से धुआं और आग की लपटों को निकलते देखा। होटल के नीचे सड़क पर खड़े तीन वाहन भी आग की चपेट में आए गए।

कैमल बैक में सड़क पर खड़े वाहनों के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर ले जाने में मुश्किल हुई। बताया जा रहा है कि होटल अधिकांश रूप से लकड़ी का बना था। होटल मालिक को खिड़की तोड़कर दमकल कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि होटल में निर्माण कार्य चल रहा था।

Check Also

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कैंप कार्यालय में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2023) देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-