@शब्द दूत ब्यूरो (30जुलाई 2023)
काशीपुर। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण मामले में कोर्ट की अवमानना को लेकर दायर याचिका पर काशीपुर के उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह और नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय को नोटिस जारी किया है।
नगर निवासी मनोज कौशिक की याचिका पर उच्च न्यायालय की एकल बेंच ने यह नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश रवीन्द्र मैथानी ने काशीपुर की रतन सिनेमा रोड पर अतिक्रमण हटाने के न्यायालय के आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई न करने पर दोनों अधिकारियों को अवमानना का ये नोटिस दिया है। मामले की सुनवाई आगामी 1 सितंबर 2023 को होगी।
बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट ने इस सड़क पर भारी अतिक्रमण को लेकर दायर एक याचिका पर आदेश दिया था कि स्थानीय प्रशासन इसे अतिक्रमण मुक्त करे। न्यायालय के आदेश का पालन न होने पर पुनः याचिका दायर की गई थी। जिस पर 27 जुलाई को अवमानना का नोटिस दिया गया है।