नई दिल्ली। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने राज्य के निवासियों के लिए एक और पहल शुरू की है। बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर काशीपुर से धामपुर तक रेल लाइन को लेकर वार्ता की। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी बलूनी को आश्वासन दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड के लिये बेहतर सुविधाओं के पक्ष में हैं।
सासंद बलूनी ने कहा कि सर्वे के अनुसार यदि काशीपुर धामपुर के बीच रेल लाइन बिछायी जाती है तो काठगोदाम से देहरादून की यात्रा में लगने वाला समय दो घंटे कम हो जायेगा। सासंद बलूनी ने केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात का वीडियो अपने फेसबुक पेज भी जारी किया है।
बता दें कि अभी देहरादून ट्रेन से जाने के लिए मुरादाबाद होकर जाना पड़ता है जिसमें समय व धन की बर्बादी होती है।