शब्द दूत ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश के विश्व विद्यालयों में सितम्बर के पहले सप्ताह में छात्र संघ के चुनावकराये जाएंगे।इसके लिए विधिवत कार्यक्रम बना लिया गया है ।जल्द ही उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। प्रदेश के समस्त 11 विश्वविद्यालयों और 104 महाविद्यालयों में नौ सितंबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। इसके लिए तीन सितंबर को नामांकन होंगे। सात सितंबर को सभी कॉलेजों में छात्र महासभाएं होंगी, जिसमें सभी प्रत्याशी छात्रों के सामने अपनी बात रखेंगे। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की।