@शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2023)
देहरादून । ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में 24 से 28 जनवरी तक मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस दौरान राज्य के कई इलाकों में बारिश व आंधी तूफ़ान की संभावना जताई जा रही है। वहीं ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में तेज बौछारें आंधी तूफ़ान और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी , नैनीताल व चंपावत में भी मौसम खराब रहने की संभावना है।