@शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2023)
काशीपुर । शहर में मकान मालिकों को बिना सत्यापन के किरायेदार रखना महंगा पड़ गया है।
ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी के निर्देश पर आज यहाँ कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मकानों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन करने के लिए चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान सात मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न करने पर दस-दस हजार का चालान किया गया। इस दौरान कुल 60 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।