Breaking News

सोशल मीडिया पर उत्तराखंड को लेकर नकारात्मक संदेश फैलाने वालों से क्या बोले सीएम धामी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (20 जनवरी 2023)

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की स्थिति को भयानक बताने पर चिंता जताई है।

सीएम धामी ने आज देहरादून में कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट ट्विटर व अन्य माध्यमों से पूरे देश में उत्तराखंड को लेकर बढ़ा चढ़ाकर स्थिति को भयावह बता रहे हैं ।उन्होंने कहा कि ये गलत है। जोशीमठ को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ के 70 प्रतिशत लोग आज भी सामान्य जीवन बिता रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का यहाँ तक कहना है कि उत्तराखंड खतरे में है उत्तराखंड डूब रहा है। ऐसी स्थिति में पूरे देश में उत्तराखंड को लेकर नकारात्मक संदेश जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड पूर देश की आस्था का केंद्र है। मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों से कहा है कि देश में जहाँ से भी ऐसे संदेश दिये जा रहे हैं उनसे मेरा कहना है कि कृपया ऐसे संदेश न दें जिससे राज्य के प्रति गलत संदेश देश में फैले।

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-