Breaking News

बड़ी खबर :ऊधमसिंहनगर के आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 जनवरी तक अवकाश घोषित

@शब्द दूत ब्यूरो (07 जनवरी 2023)

ऊधमसिंहनगर । ऊधमसिंहनगर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने 7 से 15 जनवरी तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निदेशालय, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र सं0 सी-4428 दिनांक 31 दिसम्बर 2022 के अनुपालन में दिनांक 07.01.2023 से दिनांक 15.01.2023 तक कुल 09 दिन का शीतकालीन अवकाश जनपद में संचालित समस्त आगनवाडी केन्द्रों में घोषित किया जाता है।

आदेश में कहा गया कि अवकाश अवधि में जनपद के सभी आगनवाडी केन्द्रों पर 03 से 06 वर्ष तक के स्कूल पूर्व शिक्षा के बच्चों हेतु अवकाश घोषित किया जाता है।  अवकाश के दौरान क्षेत्रीय सुपरवाईजर व आंगनवाडी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाडी कार्यकत्रियों विभागीय कार्यों तथा सूचना, एम०पी०आर०, नन्दागौरा योजना, प्रधान मंत्री योजना का यथावत सम्पादन करेंगी।

   

Check Also

आपरेशन हनीमून: पूरी कहानी, राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा है ये थ्रिलर, कैसे पकड़ में आई आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 जून 2025) देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-