Breaking News

ब्रेकिंग काशीपुर :कृष्णा अस्पताल में पत्नी व पुत्र का उपचार कराने पहुंचे ऊधमसिंहनगर के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ हुई मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाया

@शब्द दूत ब्यूरो (03 जनवरी 2023)

काशीपुर । पत्नी एवं पुत्र का इलाज कराने के लिए शहर के कृष्णा हास्पिटल में गये जिले अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अस्पताल के स्टाफ द्वारा मारपीट का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। एसीएमओ के मुताबिक पत्नी को इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगड़ने लगी तो अपनी गलती मानने के बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी गई है।

तहरीर में एसीएमओ डॉ तपन शर्मा ने कहा है कि  दो जनवरी को उन्होंने अपनी पत्नी डा० मनु शर्मा एवं पुत्र अक्षांश शर्मा को सांस के रोग के उपचार के लिए कृष्णा अस्पताल गिरीताल में दोपहर में भर्ती कराया था।  जहाँ उनकी पत्नी का सी०टी० स्कैन व बेटे का एक्स-रे करा कर उपचार प्रारम्भ किया गया।

देर रात लगभग साढ़े नौ बजे जब वह घर से खाना लेकर हास्पिटल गये तो ड्यूटी पर तैनात  नर्स द्वारा उनकी पत्नी को  एक इन्जेक्शन लगाया गया जिसके बाद उनकी पत्नी बेहोश होकर फर्श पर गिर गयी। आनन फानन उन्होंने अपने पुत्रों की सहायता से  बेड पर उठा कर सी०पी०आर० दिया गया। काफी देर बाद उन्हें होश आया।

इसी बीच अचानक ही सम्बन्धित स्टाफ नर्स के साथ आठ-दस व्यक्ति कक्ष में आये व मेरे साथ अभद्रता व गाली गलौज व मारपीट करने लगे जिसको मेरे व मेरे पुत्रो द्वारा मोबाईल से विडियो बनाने का प्रयास किया गया जिसको उनके द्वारा असफल किया जाने लगा।

मामले की जिसकी सूचना उन्होंने फोन से एस०एस०पी० ऊधम सिंह नगर व उच्च अधिकारियों को दी। तब मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उन्हें व उनके परिवार को सुरक्षित अस्पताल से निकाला गया।

   

Check Also

खास खबर :16 मार्च से 15 मई तक रामनगर काशीपुर के बीच ट्रेन संचालन निरस्त रहेगा

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो( 13 मार्च 2025) काशीपुर। रामनगर काशीपुर के बीच …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-