@शब्द दूत ब्यूरो (03 जनवरी 2023)
रूद्रपुर/काशीपुर । केमिकल (इण्डस्ट्रीयल) डिजास्टर मॉकड्रिल का आयोजन 3 जनवरी को जनपद के 5 स्थानों पर किया जागया। जिसमें काशीपुर क्षेत्र में स्थित आईजीएल व नैनी पेपर मिल्स में तथा पन्तनगर में टाटा मोटर्स, अशोक लीलैण्ड, रॉकेट इण्डिया में किया जायगा मॉक ड्रिल। लगभग 11ः45 बजे ये मॉक ड्रिल शुरू होगा । काशीपुर में स्टेडियम को तथा रूद्रपुर में पुलिस लाईन को स्टेजिंग एरिया बनाया गया है।
जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त तथा राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के विशेषज्ञ बीबी गणनायक ने बीते रोज डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में की टेबल टोप एक्सरसाईज़। आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को उनके दायित्वों एवं विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी।