नये साल के पहले ही दिन हुआ हादसा।
@शब्द दूत ब्यूरो (01 जनवरी 2023)
नई दिल्ली। यहाँ आज तड़के एक अस्पताल में लगी आग में दो बुजुर्ग महिलाओं की जलकर मौत हो गई। जबकि 13 लोगों को बचा लिया गया है।
घटना ग्रेटर कैलाश के एक नर्सिंग होम की है। दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग में झुलसकर दो सीनियर सिटीजन महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी उम्र 92 और 82 साल बताई जा रही है। इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है।