@शब्द दूत ब्यूरो (06 दिसंबर 2022)
रुद्रपुर। यहाँ हुये एक हादसे में तीन कार सवारों की जान बाल बाल बची। मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक के पहुंचने पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
दरअसल यहाँ बीते रोज गंगापुर रोड पर तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक तालाब में जा गिरी। इसी बीच किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला किसी विवाह समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने जैसे ही यह घटनाक्रम देखा तो वह तत्काल वहीं रूक गये और बचाव कार्य के लिए लिये अपने निजी सहायक अभिषेक तिवारी तथा इकट्ठा हुये ग्रामीणों के साथ मिलकर कार में फंसे चालक को बचाया। जबकि कार सवार दो अन्य व्यक्ति कार के तालाब में समाने से पहले तैर कर बाहर निकल गये।
खौफनाक बात यह देखने में आई कि जैसे ही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला व ग्रामीणों के सहयोग से कार सवार बाहर निकले तो कार पूरी तरह से पानी के भीतर समा गई।