@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2022)
काशीपुर । प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने कई स्थानों पर आंदोलन व धरना करना शुरू कर दिया है। अन्य जिलों के महाविद्यालय की तरह आज काशीपुर के राधे हरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
यहाँ आज आधा दर्जन छात्र महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए और आत्मदाह की कोशिश की। छात्रों को छत पर चढ़ा देखकर और हंगामे से कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया। तुरंत आईटीआई पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को काफी समझा बूझाकर नीचे उतारा। हंगामा काटा और आत्मदाह करने का प्रयास किया।
आज प्रातः साढ़े 11 बजे के आसपास यह सारा वाकया हुआ। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छह छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर आडिटोरियम की छत पर चढ़ गये और छत पर जाने वाले दरवाजे की कुंडी लगा दी। छत पर चढ़ने वाले छात्रों में संजीव तिवारी, शहजाद अंसारी, आलोक, फैजान मलिक, नूर मोहम्मद, फैजल रहमान थे।
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की वहाँ भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके मौर्य व अन्य प्राध्यापकों ने छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी।
छात्रों की एक ही मांग थी कि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराये जायें। इस दौरान छात्रों ने आत्मदाह करने की धमकी दी तो महाविद्यालय प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। लगभग 45 मिनट तक वहाँ हंगामा होता रहा।
बाद में आईटीआई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को काफी समझाबुझाकर छत से नीचे उतरने को मनाया।
हालांकि छत से उतरने के बाद छात्रों ने महाविद्यालय गेट पर बैठकर कुछ समय धरना-प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि कोरोना काल के बाद से छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए हैं। अब कोरोना महामारी समाप्त हो चुकी है। उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रसंघ चुनाव कराने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन चुनाव कराने की कोई तिथि घोषित नहीं की जा रही है। कई बार निदेशालय और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजे जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने सरकार से शीघ्र छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की।