@शब्द दूत ब्यूरो (14 अक्टूबर 2022)
वाराणसी । अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद में कार्बन डेटिंग की मांग को खारिज कर दिया है। अदालत का यह फैसला हिंदू पक्ष के लिए बड़ा झटका है।
बता दें कि हिंदू पक्ष ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग की थी जिसे जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने खारिज कर दिया है।
शिवलिंग की आकृति की कार्बन डेटिंग कराने के आवेदन पर जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में 12 अक्तूबर को सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद आदेश के लिए 14 अक्तूबर यानि आज की तिथि नियत की थी।