Breaking News

मिसाल – बेमिसाल :काशीपुर निवासी इस 66 वर्षीय पूर्व फौजी में 25 वर्ष के युवा की क्षमता, पढ़िए एक खास प्रेरक रिपोर्ट

@शब्द दूत ब्यूरो (11 अक्टूबर 2022)

काशीपुर । ऋषिकेश में विवेकानन्द यूथ कनेक्ट फाऊंडेशन द्वारा आयोजित गंगा सस्टेनेबिलिटी रन (50, 35, 21 एवं 10 किलोमीटर) मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें देश विदेश से सैकड़ों महिला एवं पुरुष धावकों ने प्रतिभाग किया।

मैराथन के इस महान उद्देश्य को देखते हुए आदर्श नगर कुण्डेेश्वरी (काशीपुर), निवासी 66 वर्षीय सुबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी ने भी 50 किलोमीटर मैराथन में भाग लेकर सफलतापूर्वक 6 घंटे 48 मिनट में मैराथन पूरा किया।

मूलरूप से सिलंगी, गैरसैंण निवासी सु. मे. त्रिलोक सिंह नेगी सेना (3 गढ़वाल राइफल्स एवं बाद में आसूचना कोर) से 2004 में सेवानिवृत्त होने के बाद टाटा मोटर्स में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दी और 2017 में वहां से भी सेवानिवृत्त होने के बाद रूद्रपुर में युवा वर्ग को अपने साथ जोड़ कर अल्ट्रा हिल मैराथन क्लब नाम से एक ग्रुप बना लिया और दिल्ली, मुम्बई काठगोदाम आदि कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मैराथनों में प्रतिभाग किया ।

सु. मे. नेगी बताते हैं कि सेना और टाटा मोटर्स का आदर्श रहन सहन एवं मेरे परिवार खासकर मैरी पत्नी खगोती देवी को मैं इस सफलता का हकदार मानता हूं । मैं आज भी अपने अन्दर एक 25 वर्षीय फौजी सिपाही को एक्शन मोड में रखता हूं। मैराथन इंसान को फिट, स्वस्थ, चुस्त, दुरुस्त और सबसे अहम बात आपमें सकारात्मक सोच का संचालन करने में सहायक होता है।

अगर आप दौड़ना शुरू करोगे तो तो आप स्वस्थ रहोगे, इससे फायदा ये होगा कि आप तरह तरह की बीमारियों से निजात पा कर अपना पैसा, समय, ऊर्जा बचा कर जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :देशभर के 60 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 जुलाई 2025) नई दिल्ली/बेंगलुरु। देशभर में उस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-