Breaking News

उत्तराखंड :राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान पर पंचायती राज व विद्यालयी शिक्षा विभाग की एक दिवसीय संयुक्त कार्यशाला आयोजित

@शब्द दूत ब्यूरो (24 सितंबर 2022)

देहरादून । पंचायती राज विभाग उत्तराखंड तथा विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड की एक संयुक्त कार्यशाला का  उद्घाटन महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा/निदेशक पंचायती राज/महानिदेशक सूचना उत्तराखंड सम्मानित बंशीधर तिवारी, निदेशक अकादमिक,शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड श्रीमती सीमा जौनसारी , निदेशक प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड श्रीमती वंदना गर्ब्याल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया ।

 

सहस्त्रधारा रोड स्थित होटल एमराल्ड में आयोजित कार्यशाला में दोनों विभागों द्वारा अपने कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। पंचायती राज विभाग किस प्रकार 15 वें वित्त तथा राज्य वित्त में निहित प्रावधानों के अनुसार स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसे विभागों को उनके संसाधनों के विकास तथा समस्याओं के निवारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा हुई। 15 वें वित्त/ राज्य वित्त/ मनरेगा के माध्यम से विद्यालयों के जीर्ण शीर्ण भवनों का नवनिर्माण/वृहद मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पथ प्रकाश, खेल मैदान का निर्माण किस प्रकार किया जा सकता है, इस पर पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इस दौरान आपदा राहत कोष के प्रयोग पर भी काफी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसाओं तथा इसके प्रभावी क्रियान्वयन में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका और राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण पर प्रस्तुतिकरण किये गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य के क्षेत्र में डेंगू उन्मूलन एवं टी बी उन्मूलन हेतु सामूहिक प्रयासों का भी आह्वान किया गया। कार्यशाला में ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र समिति, सदस्य जिला पंचायत, पंचायत राज बिभाग के अधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी/शिक्षक/कर्मचारी किस प्रकार संयुक्त रूप से बेहतरीन सामंजस्य के साथ राष्ट्र हित मे कार्य कर सकते है, पर विस्तृत मंथन किया गया।

कार्यशाला में अपने संबोधन में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा/निदेशक पंचायती राज/महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी का एक कथन कि “विभाग कोई भी हो, तिरंगा तो एक ही है” सभी उपस्थित प्रतिभागियों के दिलों को छू गया।

कार्यशाला के समापन सत्र में कैबिनेट मन्त्री चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड डॉ0 धन सिंह रावत  द्वारा सभी प्रतिभागियों को सरकार द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी प्रदान की गई, तथा पूरी तन्मयता के साथ राज्यहित में कार्य करने का आह्वान किया गया।

कार्यशाला में समस्त जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक एवं प्रारंभिक), खंड शिक्षा अधिकारियों, उप शिक्षाधिकारियों, एन0ई0पी0 प्रकोष्ठ एवं पंचायत राज निदेशालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-