लालकुआं । संजय नगर नंबर 2 बिंदुखत्ता में महिला समूह द्वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं प्रदूषण के खिलाफ एक बैठक की गई। जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर के सीईओ जेपी नारायण को राखी और पत्र भेजा। पत्र में कहा गया है कि वह लोग सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से अत्यंत परेशान हैं। उनके बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। लोग मृत्यु के कगार पर खड़े हैं। वे अब इस प्रदूषण से बचाने के लिए जे पी नारायण को राखी भेजकर यह निवेदन करती हैं कि वह प्रदूषण से निजात दिलायें। साथ ही क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को 70% रोजगार दें।उन्हें आशा है कि इस पवित्र रक्षा सूत्र का मान रख कर अपनी बहनों की रक्षा का वचन देंगे। राखी भेजने वालों में दीपा बिष्ट ,अंशी देवी, मंजू देवी, कल्पना बिष्ट, कमला देवी ,पार्वती देवी ,शांति देवी ,आरती चंयाल, भगवती देवी ,लक्ष्मी देवी, कमला देवी, हंशी देवी ,गीता देवी ,गोविंदी देवी ,खिमुली देवी, बसंती देवी ,सरला चौहान, भागीरथी देवी ,बबीता देवी, देवकी देवी ,सहित 2 दर्जन से अधिक महिलाएं उपस्थित थी।
Check Also
भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया, संतों के विरोध पर कथावाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी, बोले बच्चे गलती कर देते हैं, देखिए माफी का वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक …