काशीपुर। संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने जेसीबी से एसडीएम कार्यालय के समक्ष बने अधिवक्ताओं के आधा दर्जन से भी अधिक चैंबर्स को ध्वस्त कर दिया गया। । मौके पर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे। बता दें कि संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने लगभग माह भर पूर्व एसडीएम कार्यालय के समक्ष अधिवक्ताओं को नोटिस जारी कर अवैध रूप से बनाए गए चेंबर को 7 दिनों के भीतर अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। मजिस्ट्रेट की सख्ती के बाद अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट का रुख किया लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली।संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा दी गई समय सीमा के बाद भी अधिवक्ताओं ने अपने चैंबर नहीं हटाये जाने पर तहसीलदार बिपिन चंद्र तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस मनोज कुमार ठाकुर की मौजूदगी में एसडीएम कार्यालय से सटे आधा दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं के चैंबर्स को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
Check Also
संवेदनहीनता:स्कूल में हुई दो साल के मासूम की संदिग्ध मौत, बकाया फीस वसूली के स्कूल का प्रतिनिधि श्मशान में अभिभावकों के पास पहुंचा
🔊 Listen to this यहाँ स्कूल की संवेदनहीनता का एक ऐसा मामला सामने आया कि …