Breaking News

हल्द्वानी से जागेश्वर जा रहे बैंक कर्मियों की कार खाई में गिरी, दो की मौत

हल्द्वानी ।हल्द्वानी से जागेश्वर जा रहे बैंक कर्मियों की कार सुयालबाड़ी के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। दुर्घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी रैफर किया गया है।

आज सुबह सहकारी बैंक हल्द्वानी के 4 कर्मचारी कार संख्या यू के 04एबी1598 से जागेश्वर जा रहे थे। कार सुयालबाड़ी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी बैरिकेडिंग को तोड़ कर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना पर एन डी आर एफ व पुलिस तथा स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये। खैरना व क्वारब पुलिस घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से खाई से निकाल कर लाये। चारों घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई लेकिन तब तक दो घायल ने दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम अंकित दानू व श्यामलाल बताया गया है। जबकि दिनेश पांडे और संजय मेहरा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। जिन्हें खैरना अस्पताल से हल्द्वानी के लिए रैफर कर दिया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मंथन में जुटा मतदाता, मेयर चुनना है या विधायक? प्रत्याशियों के दावों और वादों से भ्रमित होती जनता क्या लेगी फैसला?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2025) काशीपुर । चुनाव प्रचार बीती …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-