Breaking News

देघाट जा रही बस पलटी

 

 नितेश जोशी 

रामनगर। कुमाऊं मोटर्स आनर्स की एक बस आज टोटाम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस मे सवार  सभी लोग सकुशल हैं जबकि एक महिला  घायल हो गई जिसका उपचार किया गया।

सुबह रामनगर से देघाट जा रही बस संख्या यू के 04पीए0122 भतरोंजखान से 22 किमी दूर टोटाम में पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने से बच गई वर्ना दुर्घटना बड़ी हो सकती थी। बस के पलटते ही वहाँ आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। यात्रियों को सकुशल देख सबने राहत की साँस ली।

बस में परिचालक चंदन तिवारी तथा चालक शिव सिंह समेत कुल चौदह लोग सवार थे। इस दुर्घटना में स्याल्दे निवासी  एक 45 वर्षीय महिला बसंती देवी को ज्यादा चोट आई है लेकिन खतरे से बाहर है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना:बुजुर्ग बोले पहले हमें फांसी दे सरकार, आंदोलन का तीसरा दिन, बारिश के चलते धरना स्थल का टैंट उखड़ा देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) हल्द्वानी। पुरखों की अर्जित की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-