Breaking News

काशीपुर :दुर्घटना में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाया

काशीपुर ।महुआखेड़ागंज क्षेत्र में आज एक व्यक्ति को कुचलकर अज्ञात ट्रक मौके से फरार हो गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।

महुआखेड़ागंज के ग्राम अहरपुरा में सड़क के किनारे आज सुबह धर्मवीर पुत्र प्रकाश,( 40 ) था कि कि एक ट्रक  तेजी से अनियंत्रित होकर आया और पुलिया पर बैठे धर्मवीर को रौंद दिया। जिससे धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर घटनास्थल से फरार हो गया।

दुर्घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे वहां वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को मुआवजे की राशि दी जाय। ग्रामीणों का कहना था कि यहाँ से भारी वाहनों का आवागमन बंद कराया जाये। यह मांग वह लोग कई बार कर चुके हैं लेकिन प्रशासन ने अनदेखी की। जिसका नतीजा आज इस दुखद घटना के रूप में है।

जाम की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी हिमांशु खुराना तथा आईटीआई चौकी इंचार्ज कुलदीप अधिकारी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को जाम समाप्त करने के लिए समझाने की कोशिश की। पर ग्रामीण मुआवजा राशि की घोषणा के बाद ही जाम खोलने को राजी थे। बाद में उपजिलाधिकारी के इस आश्वासन पर कि मुआवजा राशि के लिए उच्चधिकारियों को लिखा जायेगा। इस आश्वासन पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हुए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-