@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (04 मार्च, 2022)
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अजय भट्ट ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले बच्चों के सामने एक वायु सेना के विमावन में पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इसका एक वीडियो आने के बाद विवाद गहरा गया है। दरअसल, मंत्री के विमान में मोदी जी जिंदाबाद के नारा लगाने के बाद छात्रों ने कुछ देर लिए चुप्पी साध ली थी। पहली बार में तो किसी छात्र ने जिंदाबाद नहीं बोला, लेकिन मंत्री के दूसरी बार नारा लगाने के बाद कुछ छात्रों ने उनके साथ जिंदाबाद के नारे लगाए।
वीडियो में दिख रहा है कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट छात्रों को संबोधित कर रहे हैं। वह एक एक नीली जैकेट और एक टोपी पहने हुए हैं। इस दौरान वह छात्रों के सामने कहते हैं कि वह बिल्कुल चिंता न करें। जीवन बच गया है। सब ठीक होगा। भारत माता की जय, माननीय मोदी जी जिंदाबाद।
जब वह माननीय मोदी जी जिंदाबाद कह रहे थे, तो छात्रों ने पहले जिंदाबाद के नारे नहीं लगाए। हालांकि, बाद में कुछ छात्रों ने मंत्री के नारे लगाने के बाद जिंदाबाद बोला। उधर, कांग्रेस ने यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र के कथित तौर पर गोली लगने से घायल होने की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यूक्रेन में भारतीय छात्र खतरे में हैं, लेकिन केंद्र सरकार ‘पीआर एजेंसी’ बनी हुई है।