Breaking News

बड़ी खबर :घर में बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट,तीन मकान हुये जमींदोज, 7 की मौत, कई घायल, बचाव व राहत कार्य जारी

@शब्द दूत ब्यूरो (04 मार्च 2022)

बिहार के भागलपुर में बीती रात हुये बम धमाकों में सात लोगों की मौत की खबर है। धमाका जिस घर में हुआ वह पूरी तरह जमींदोज हो गया है। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। धमाके की खबर मिलते ही डीआईजी और एस एस पी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहाँ बचाव व राहत कार्य शुरू किया गया।

धमाके भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवाली चौक मौहल्ले में एक घर में रात 12 बजे के आसपास हुये। जबरदस्त धमाके की आवाज शहर में काफी दूर तक सुनी गई। आसपास की जमीन तक हिल गई। पहले तो लोगों को ऐसा लगा कि भूकंप आया है, लेकिन जब धमाके थमे तो सबकुछ साफ हो गया। क

इस धमाके में तीन घर ध्वस्त हो गए। अब तक इस घटना में  एक महिला व एक बच्चा समेत सात की मौत हो गई। 11 घायलों को रात एक बजे तक मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। आसपास के कुछ और मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

शुरूआती तौर पर पुलिस का कहना है कि बम बनाने के दौरान यह धमाका हुआ। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बम बनाते समय धमाका होने की बात सामने आई है। बताया गया कि रात 11.35 बजे मोहल्ले में एक घर में धमाका हुआ। इस मकान में शीला देवी और लीला देवी रहती थी। दोनों गोतनी हैं। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास के दो और मकान जमींदोज हो गए।

इसके अलावा कुछ और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। मकान के टुकड़े आधा किलोमीटर दूर तक उड़े। धमाका शांत होने के बाद लोगों की भीड़ जुटी और खोजबीन शुरू हुई। शीला देवी, गणेश कुमार और एक छह माह के बच्चे की लाश मलबे से कुछ ही देर बाद निकाल ली गई। आधा दर्जन घायलों को भी एक-एक कर अस्पताल ले जाया गय। सभी मृतक और घायल काजवाली चौक, तातारपुर के निवासी हैं।

Check Also

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०४ दिसम्बर २०२३* सम्वत् -२०८० सम्वत्सर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-