@शब्द दूत ब्यूरो (24 फरवरी 2022)
काशीपुर । कूंडा थाना क्षेत्र में स्थित एक पेपर मिल में मशीन के पट्टे में फंसने से एक 23 वर्षीय कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही वहाँ आक्रोशित ग्रामीणों ने मिल के सामने हंगामा काट दिया। पुलिस मौके पर तैनात है। वहाँ हंगामे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल भी मौके पर पहुंच गये। फैक्ट्री प्रबंधन से लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
शिवराज पुर पट्टी निवासी राजीव पुत्र मलखान सिंह विश्वनाथ पेपर मिल में आज सुबह की शिफ्ट में आया था। काम करने के दौरान वह मशीन के पट्टे की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसे तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।